विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नारायण दास, विधायक बादल, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित कई अधिकारी शामिल होंगे. बुधवार की देर शाम चेंबर के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया. तैयारियों की समीक्षा के दौरान प्रदीप बाजला के अलावा तारकेश्वर सिंह, विनय माहेश्वरी, केडी चौधरी, अशोक दायमा सहित पदाधिकारी व चेंबर के सदस्यगण मौजूद थे.
Advertisement
कल से देवघर में मेगा ट्रेड फेयर
देवघर: संताल परगना में पहली बार देवघर में मेगा ट्रेड फेयर 16 से 20 दिसंबर के बीच केके स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. संताल परगना चेंबर व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन शुक्रवार को श्रम, नियोजन व कौशल विकास […]
देवघर: संताल परगना में पहली बार देवघर में मेगा ट्रेड फेयर 16 से 20 दिसंबर के बीच केके स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. संताल परगना चेंबर व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन शुक्रवार को श्रम, नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार करेंगे. जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह होंगे.
ज्ञात हो कि इस मेगा ट्रेड फेयर में 120 से भी अधिक स्टॉल लगेंगे. जिसमें संताल परगना के सभी जिले का प्रतिनिधित्व होगा. संप के सभी जिले के चेंबर और प्रमुख उद्यमियों का स्टॉल व प्रदर्शनी लगेगा. आयोजन समिति ने लघु उद्योग व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कारीगरों को भी अपने उत्पाद की प्रदर्शनी और लाइव डेमो करने की व्यवस्था की है. मेले में जिला प्रशासन के कई प्रमुख विभागों की प्रदर्शनी भी लगेगी.
संप के कई उद्यमी लेंगे भाग
कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में मीडिया सह प्रभारी पवन टमकोरिया ने बताया कि इस मेगा ट्रेड फेयर में संताल के सभी जिले के उद्यमियों का जुटान होगा. इसमें हर दिन विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गोष्ठियां आयोजित होंगी. जिसमें संताल में उद्योग धंधे कैसे विकसित हो, इसकी संभावना तलाशी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement