देवघर: सर्किट हाउस के क्रांफ्रेंस हॉल में जिला योजना समिति की बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीआरजीएफ की 30 करोड़ की योजना पर समिति ने मुहर लगायी. इसके तहत 4 करोड़ देवघर नगर निगम, 2 करोड़ मधुपुर नगर पंचायत और 24 करोड़ पूरे जिले के लिए स्वीकृती दी गयी है. बैठक में निर्देश दिया गया कि हर हाल में शहरी जलापूर्ति योजना 31 मई तक चालू हो जाये. 2जून को विशेष तौर पर पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा के लिए राज्यपाल के सलाहकार देवघर आ रहे हैं.
बैठक में अहम निर्णय लिया गया कि अब विद्यालय निर्माण का काम शिक्षक नहीं करेंगे. अब निर्माण कार्य टेंडर से होगा. इसके अलावा समिति ने इस बात पर विचार किया है कि जिले के स्कूलों में एमडीएम के संचालन के लिए आउटसोर्सिग का सहारा लिया जाये. इससे पढ़ाई की गुणवत्ता सुदृढ़ होगी.
बैठक में सांसद निशिकांत दुबे, राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक शशांक शेखर भोक्ता, मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी, जिप चेयमैन किरण कुमारी, डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह, मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव,जिप सदस्य भूतनाथ यादव,निगम प्रतिनिधि पार्षद सुरेश भारद्वाज, रीता चौरसिया सहित कई प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.