Advertisement
रजिस्ट्रेशन अधूरा, कैसे समय पर खुलेगा धान क्रय केंद्र
देवघर : इस वर्ष सरकार ने किसानों से पूरी पारर्शिता के साथ समय पर धान खरीदने की तैयारी में है. सरकार ने समर्थन मूल्य की घोषणा भी पहले कर दी है. सरकार ने धान क्रय केंद्र समय पर खोलने व खरीदारी चालू करने के लिए नेशन फेडरेशन को-ऑपरेटिव इंडिया लिमिटेड(नॉयकॉफ) नामक गैर सरकारी संस्था को […]
देवघर : इस वर्ष सरकार ने किसानों से पूरी पारर्शिता के साथ समय पर धान खरीदने की तैयारी में है. सरकार ने समर्थन मूल्य की घोषणा भी पहले कर दी है. सरकार ने धान क्रय केंद्र समय पर खोलने व खरीदारी चालू करने के लिए नेशन फेडरेशन को-ऑपरेटिव इंडिया लिमिटेड(नॉयकॉफ) नामक गैर सरकारी संस्था को जिम्मेवारी दी है.
इसमें किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, पैक्सों व राइस मिलों का ऑन लाइन कार्य आदि है. लेकिन नॉयकॉफ का कार्य काफी सुस्त है. इस वजह से समय पर किसानों का रजिस्ट्रेशन ही अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
ऐसी लेटलतीफी में धान क्रय केंद्र समय पर कैसे खुलेगा यह सवाल उठ रहा है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उस अनुसार किसानों कोे बाजार में धान औने-पौने दर पर बेचना पड़ रहा है. हाट व बाजार में धान बेचने से किसानों को प्रति क्विवंटल 500 रुपये तक नुकसान हो रहा है. जिले के विभिन्न हाट में तेजी से औने-पौने दर पर धान की खरीदारी हो रही है. जिले में 6,500 किसानों ने अब तक अपने-अपने अंचल कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म जमा किया है. इसमें 4,500 किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए डीएसओ के स्तर से सूची नॉयकॉफ को भेज दी गयी है, लेेकिन नॉयकॉफ अभी तक रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा नहीं कर पायी है.
किसानों का रजिस्ट्रेशन व ऑन लाइन कार्य पूर्ण होने के बाद ही धान क्रय केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरु होने की संभावना है. अगर ऐसी ही सुस्ती रही तो 15 दिन और क्रय केंद्र खोलने में लग सकता है.
कार्यालय का बोर्ड तक तक नहीं
नॉयकॉफ का कार्य पैक्सों का नाम भी ऑन लाइन करने व एग्रीमेंट करने का है. इसके लिए पैक्स अध्यक्षों को नॉयकॉफ कार्यालय में संपर्क करना है, लेकिन देवघर में कार्यालय कहां चल रहा है, इसकी विधिवत सूचना पैक्स अध्यक्षों को नहीं है. एलआइसी ऑफिस के समीप जिस निजी भवन में एक छोटे से कमरे में नॉयकाॅफ का कार्यालय चल रहा है, उसका बोर्ड तक बाहर नहीं लगा हुआ है. कई प्रखंडों से पहुंचने वाले पैक्स अध्यक्षों को चक्कर लगाना पड़ रहा है.
एसीडीअो के स्तर सेे चल रहा 27 पैक्सों का सत्यापन
जिले में कुल 60 धान क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य है, इसमें 27 धान क्रय केंद्रों की सूची फाइनल कर ली गयी है. अब एसडीओ के स्तर से संबंधित पैक्सों का सत्यापन किया जा रहा है. एसडीओ जांच करेंगे कि संबंधित पैक्स में बकाया, नमी मशीन व गोदाम की क्षमता है या नहीं. एसडीओ की रिपोर्ट केे बाद क्रय केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरु होगी.
कहते हैं डीएसओ
4,500 किसानों का रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन करने का कार्य नॉयकाॅफ द्वारा किया जा रहा है. ऑन लाइन कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया है. अब एसडीओ की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरु होगी. इसमें 10 से 15 दिनों का समय लग सकता है.
– दिलीप कुमार सिंह, डीएसओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement