Advertisement
बुढ़ई: यहां बहती नदी व खामोश पहाड़ बढ़ा देते हैं पिकनिक का मजा
देवघर : देवघर से 25 किलोमीटर की दूरी सत्संग-भिरखीबाद रोड के किनारे बुुढ़ई पर्वत धार्मिक व पर्यटन स्थल के रुप में प्रसिद्ध है. बुढई पर्वत पतरो नदी के किनारे है. पहाड़ की चोटी से पतरो नदी की खुबसूरती पर्यटकाें को आकर्षित करती है. पहाड़ व नदी के सौंदर्यता के बीच पिकनिक का अलग ही आनंद […]
देवघर : देवघर से 25 किलोमीटर की दूरी सत्संग-भिरखीबाद रोड के किनारे बुुढ़ई पर्वत धार्मिक व पर्यटन स्थल के रुप में प्रसिद्ध है. बुढई पर्वत पतरो नदी के किनारे है. पहाड़ की चोटी से पतरो नदी की खुबसूरती पर्यटकाें को आकर्षित करती है. पहाड़ व नदी के सौंदर्यता के बीच पिकनिक का अलग ही आनंद है.
दिसंबर का माैसम आते ही बुढ़ई में पिकनिक करने लोग पहुंचने लगे हैं. बुढई में मां बुढ़ेश्वरी मंदिर का दर्शन करने भी लोग पहुंचते हैं. पहाड़ की तलहट्टी में तालाब भी पर्यटन का केंद्र है. बुुढ़ई में पर्यटन कॉम्प्लेक्स भी है, यहां भी पर्यटक रुककर पिकनिक का आयोजन कर सकते हैं.
कैसे पहुंचे बुढ़ई
बुढ़ई जाने के लिए देवघर शहर व मधुपुर शहर से भी मार्ग है. लोग देवघर शहर से ऑटो व अन्य वाहनों के जरिये सत्संग-भीरखीबाद रोड होते हुए बुढ़ई पहुंच सकते हैं. जबकि मधुपुर शहर से भी ऑटो व अन्य वाहनों के जरिये बुढ़ई पहुंच सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement