मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी शिक्षक गणेश मंडल से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 15 लाख की रंगदारी मांगी है. गणेश मंडल ने मोहनपुर थाने में एक अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रंगदारी व जान मारने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गणेश मंडल के अनुसार एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि 15 लाख रुपये रंगदारी नहीं दिये तो आने वाला नया वर्ष तुम्हें देखने नहीं देंगे व तुुम्हें जान से मारने के लिए बुक कर दिये हैं. इस धमकी के बाद गणेश व उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है.
आनन-फानन में शुुक्रवार को उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी. श्री मंडल सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मधुबन विद्यालय में सचिव के पद पर कार्यरत है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित काफी डरा-सहमा लग रहा था, लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वैसे गणेश मंडल के साथ उनके कुछ रिश्तेदार से भी विवाद चल रहा था. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है, उसके बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.