Advertisement
पुलिस कस्टडी से गिट्टी से लदे तीन ट्रक फरार
देवघर: देवघर महाविद्यालय परिसर में जब्त कर रखे गये 18 गिट्टी लोड ट्रकों में से गुरुवार रात को तीन ट्रकों को पुलिस कस्टडी से भगा लिया गया. इस संबंध में नगर थाना के एएसआइ बीके मंडल के प्रतिवेदन पर ट्रक संख्या बीआर 01 जीसी 6667 सहित बीआर 01 जीए 8354 व बीआर 01 जीइ 5188 […]
देवघर: देवघर महाविद्यालय परिसर में जब्त कर रखे गये 18 गिट्टी लोड ट्रकों में से गुरुवार रात को तीन ट्रकों को पुलिस कस्टडी से भगा लिया गया. इस संबंध में नगर थाना के एएसआइ बीके मंडल के प्रतिवेदन पर ट्रक संख्या बीआर 01 जीसी 6667 सहित बीआर 01 जीए 8354 व बीआर 01 जीइ 5188 के मालिक व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक फरार इन गिट्टी लोड ट्रकों के बारे में नगर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.
बताया जाता है कि उक्त ट्रकों समेत कुल 18 गिट्टी लोड ट्रकों को जब्त करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में देवघर महाविद्यालय परिसर में रखा गया था. उक्त ट्रकों की निगरानी के लिए बीटा-1 के पुलिसकर्मी वंशी यादव सहित जीवन यादव, राकेश व रुशीलाल हेंब्रम को रखा गया था. आठ दिसंबर को रात्रि गश्ती में करीब दो बजे उक्त जवानों को कॉलेज के दक्षिणी गेट के समीप ड्यूटी में तैनात देखा था. सुबह पांच बजे सूचना मिली कि उक्त ट्रकों में से तीन देवघर महाविद्यालय के पश्चिमी गेट का ताला तोड़ कर भाग गये. उक्त सूचना के सत्यापन में कॉलेज परिसर पहुंचा तो ट्रक संख्या बीआर 01 जीसी 6667 सहित बीआर 01 जीए 8354 व बीआर 01 जीइ 5188 वहां नहीं मिले. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त भागते ट्रकों को रोकने का प्रयास किया, किंतु भागने में सफल रहा. तीनों ट्रकों के चालकों सहित मालिकों की मिलीभगत से सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए षड़यंत्र रचकर चोरी की गिट्टी सहित चोरी कर ले गया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 647/16 भादवि की धारा 379, 120बी, 353, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बाद में नगर थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर एके उपाध्याय घटनास्थल का जायजा लेने भी पहुंचे. उधर इस संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर द्वारा एक रिपोर्ट एसपी को भी भेज दिया गया है.
कहां गया महाविद्यालय के गेट का टूटा ताला
अगर कॉलेज के पश्चिमी गेट का ताला तोड़ कर भगाया गया तो टूटा हुआ ताला कहां गया, इस पर सवाल उठने लगे हैं. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एके उपाध्याय जब छानबीन में घटनास्थल पहुंचे थे, उस वक्त कॉलेज परिसर के पश्चिमी व दक्षिणी गेट में ताला लगा हुआ था. वहीं ताला हर दिन कॉलेज के दोनों गेट में बंद रहता है. उक्त दोनों ताले के चाबी महाविद्यालय के गार्ड के पास रहती है. इस परिस्थिति में कॉलेज परिसर से तीनों ट्रक कैसे भागा और किसने भगाया. यह गहन जांच का विषय है. अगर पूर्व से कॉलेज के दोनों गेटों में पुलिस का कड़ा पहरा रहता तो शायद तीनों ट्रक भाग पाता?
ट्रकों की चाबी व कागजात जब्त नहीं किया था पुलिस ने
जब्त किये ट्रकों की चाबी सहित कागजात आदि भी पुलिस द्वारा जब्त नहीं किया गया था. अगर सभी ट्रकों की कागजात सहित चाबियां पुलिस द्वारा जब्त की गयी होती तो शायद पुलिस कस्टडी से तीनों ट्रक नहीं भाग पाता.
भागे ट्रकों में एक पर था बोलेरो पिकअप वाहन का नंबर
फरार हुए इन ट्रकों का डिटेल्स नगर पुलिस द्वारा परिवहन कार्यालय से निकाला गया. ट्रक संख्या बीआर 01 जीसी 6667 वेस्ट लोहानीपुर कदमकुआं पटना निवासी संतोष कुमार राय के नाम से है, जो समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय मध्य धेपुरा गांव का रहने वाला है. ट्रक संख्या बीआर 01 जीए 8354 पटना सिटी चौक निवासी शोभाकांत राय के नाम से पंजीकृत है. शोभाकांत भी मूल रुप से समस्तीपुर जिले के ही दलसिंहसराय धेपुरा गांव का रहनेवाला है. हालांकि प्राथमिकी में अंकित फरार ट्रक संख्या बीआर 01 जीइ 5188 का डिटेल्स निकालने पर पता चल रहा है कि यह एंबुलेंस है, जो पटना के ही दानापुर मठियापुर निवासी सुमन कुमार के नाम से पंजीकृत है.
मोहनपुर से भी पूर्व में पुलिस कस्टडी से भागे थे 21 ट्रक
करीब दो महीना पूर्व मोहनपुर थाना की पुलिस कस्टडी से भी 21 ट्रक इसी तरह भाग गया था. इस मामले में भी उस वक्त प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई में तत्कालीन थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को निलंबित भी किया गया था. मोहनपुर थाना की पुलिस कस्टडी से फरार गिट्टी लोड 21 ट्रकों के बारे में अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement