मधुपुर. शीतलहर का प्रकोप बढ गया है. लेकिन नगर पर्षद द्वारा आलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. रिक्शा व ठेला चालक समेत लोग जैसे-तैसे लकड़ी आदि जमा कर शीतलहर के प्रकोप से बचने का प्रयास कर रहे है. नगर पर्षद के उदासीनता के कारण अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है. जबकि शीतलहर से रिक्शा व ठेला चालको को सबसे अधिक परेशानी हो रही है.
शहर के थाना मोड, भगत सिंह चौक, गांधी चौक, डालमिया कूप, स्टेशन रोड, राजबाडी रोड समेत अन्य जगहो पर आलाव की व्यवस्था नगर पर्षद किया जाता रहा है. लेकिन अब तक आलाव की कोई व्यवस्था इन स्थानो पर नहीं किया गया है. लोगों ने अविलंब आलाव की व्यवस्था की मांग किया है.