28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण में शिकायत मिलने पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई: कृषि मंत्री

सारठ बाजार: गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय माथाटांड़ प्रांगण में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कुकराहा व मंझलाडीह पंचायत की जनता से जुड़ी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया. इस दौरान पेंशन की स्वीकृति दिलवाई. जनता दरबार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि गरीब […]

सारठ बाजार: गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय माथाटांड़ प्रांगण में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कुकराहा व मंझलाडीह पंचायत की जनता से जुड़ी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया. इस दौरान पेंशन की स्वीकृति दिलवाई. जनता दरबार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि गरीब जरूरतमंद लोगों को पेंशन के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर काटना पड़ता था. फिर भी पेंशन योजना स्वीकृत नहीं हो पाती थी. लेकिन अब विभिन्न पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन कर जरूरतमंदों के पेंशन स्वीकृत किये जा रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों से लाभुकों को सही राशन नहीं मिलने की शिकायत अक्सर मिल रही है व अनियमितता करने वाले कई डीलरों पर कार्रवाई भी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गलत करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. अधिकारीयों को चेतावनी दी कि जनता संतुष्ट नहीं हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. चितरा कोलियरी के सीएसआर फंड का उपयोग विकास योजनाओं में किया जायेगा जो जनहित से जुड़ा हो.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में पेयजल की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रत्येक पंचायत में चापानल लगवाया जायेगा. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तहत सभी बीपीएल परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. जनता दरबार में 109 वृद्धा पेंशन, 03 विधवा व 33 नि:शक्त पेंशन की स्वीकृति दी गई. इस अवसर पर प्रमुख रंजना देवी, मुखिया कंचन सिंह, रिंकू देवी, उपमुखिया दीनदयाल पंडित, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, चिकित्सा प्रभारी डा विधु विबोध, पशु चिकित्सक डा माइकल सोरेन, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, सीआई ब्रजेंद्र चौबे, पंचायत सेवक बालेश्वर कोल, सुबोध कुमार, रोजगार सेवक सुबोध कुमार, नीरज कुमार आदि पंचायत प्रतिनिधि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें