हिरणपुर/पाकुड़ः झारखंड पारा प्राथमिक शिक्षक महासंघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने रविवार को पांच सूत्री मांग को लेकर राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी के हिरणपुर आवास के सामने प्रदर्शन किया.
इसके बाद पारा शिक्षकों ने धरना भी दिया. इनका नेतृत्व महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अनंत कुमार साहा ने किया. बाद में मंत्री श्री मरांडी को मांग पत्र सौंपा. मंत्री श्री मरांडी ने पारा शिक्षकों को उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने तथा सदन में मामले को प्रमुखता से रखने का आश्वासन दिया. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में ओम भारती, दीपक साहा, फारूख अंसारी, खुर्शिद अंसारी, पुलक वर्धन, जयंत दत्ता, अरुण साहा, संजय दे आदि सक्रिय दिखे.
उधर, पाकुड़ जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित विधायक अकील अख्तर आवास के सामने पारा शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. यहां धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी, जिला सचिव एजाजुल हक ने किया. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में केताबुल शेख, अशोक कुमार वर्मा, अब्दुल सलीम, मो. आलीम, सैलेंद्र झा, अयोध्या हेम्ब्रम, सकल हेम्ब्रम, अजहारूल हक आदि सक्रिय दिखे.