इससे वो अपनी क्षमता का विकास कर सकते हैं. सरकार की इस सोच से बच्चे काफी लाभांवित होंगे. प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है. गणित मेला में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय सारवां बालक की रिंशी कुमारी व अन्य, द्वितीय स्थान मधुपुर के विकास कुमार दास व तृतीय स्थान मध्य विद्यालय दीनबंधु देवघर के निखिल कुमार ने प्राप्त किया. विज्ञान मेला में प्रथम स्थान यूएमएस सिंचाई कॉलोनी की माधुरी कुमारी, द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय पालोजोरी के कार्तिक कुमार मंडल एवं तृतीय स्थान राजकीयकृत मध्य विद्यालय विवेकानंद देवघर की रिया कुमारी ने प्राप्त की.
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूएमएस काठीभीरखी करौं के अमित कुमार पोद्दार, द्वितीय स्थान यूएमएस कसाटी देवीपुर की चांदनी कुमारी व तृतीय स्थान यूएमएस फारासिमल पालोजोरी के अभिषेक कुमार साह ने प्राप्त किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूएमएस साप्तर करौं की निशा कुमारी, द्वितीय स्थान यूएमएस साप्तर की भारती कुमारी व तृतीय स्थान यूएमएस कपसिया की मीतू कुमारी ने प्राप्त की.
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूएमएस केंदुआ देवीपुर के अंकित कुमार, द्वितीय स्थान यूएमएस बेलकियारी करौं के संदीप कुमार रवानी व तृतीय स्थान मध्य विद्यालय तिलककला मधुपुर की कशिश कुमारी ने प्राप्त की. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूएचएस उर्दू मकतब देवघर के सुमित कुमार, द्वितीय स्थान यूएमएस ब्रहसोली सारठ की खुशबू कुमारी व तृतीय स्थान पीएस खरना सारवां के अक्षय राज ने प्राप्त किया. इसके अलावा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 50 मीटर बोरा दौड़ आदि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन रामसेवक गुंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीइइओ देवघर अरूण कुमार ने किया. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहित झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के कर्मी एवं बीआरपी, सीआरपी आदि मौजूद थे.