कार्यक्रम में कक्षा छह से आठ व कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सूई धागा, बोरा, गणित, 100 व 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनियात अली ने कहा कि कार्यक्रम में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ मानसिक विकास होता है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष बांसफोड के अलावे नीलम कुमारी, छवि मरांडी, उमा कुमारी आदि मौजूद थे.
Advertisement
खेलकूद के माध्यम से शारीरिक विकास पर जोर
मधुपुर: स्थानीय मवि भ्ेडवा में बुधवार को विद्यालय स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच खेल-कूद, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावे विज्ञान मेला व गणित मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा छह से आठ व कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं […]
मधुपुर: स्थानीय मवि भ्ेडवा में बुधवार को विद्यालय स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच खेल-कूद, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावे विज्ञान मेला व गणित मेला का आयोजन किया गया.
पालोजोरी प्रतिनिधि के अनुसार, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बुधवार को पालोजोरी के सभी स्कूलों में बाल समागम का अयोजन हुआ. बाल समागम के तहत बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के अलावे निबंध सहित कई अन्य गतिविधियों का अयोजन हुआ. जिसमें स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों के बीच 100, 200, 400 व 800 मीटर की दौड़, जलेबी रेस, बोरा रेस, ऊंची व लंबी कूद के साथ-साथ निबंध व भाषण प्रतियोगिता कराया गया. विजयी बच्चों के बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
मधुपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मध्य विद्यालय गोविंदपुर विद्यालय में प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में बाल समागम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक गोपाल प्रसाद दास, महेंद्र कुमार साही, शंकर प्रसाद साव, शशि भूषण साही, त्रिपुरारी दास, बम शंकर साही, जयशंकर कुं वर, किशुन महरा, रंजीत कुमार, नित्यानंद साही आदि मौजूद थे.
सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, स्कूली बच्चों के समुचित विकास के लिए प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मगडीहा में विद्यालय स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच खेलकूद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सफल 64 छात्रों को पंचायत के मुखिया बबीता देवी ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया. शिक्षक जनार्दन हांसदा ने बताया कि दिसंबर को प्रखंड में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही. मौके पर समाजसेवी सुबोध प्रसाद राय, विद्यालय के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, शैलेश ठाकुर, देवेश कुमार, तरुण सिंह, नंदलाल साह, राजेश राय, संतोष शर्मा, दिनेश राय, संजय सिंह, विवेक पांडेय आदि थे.
मारगोमुंडा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खेल कुद प्रतियोगिता, वाद विवाद, भाषण के अलावे 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़ आदि कई प्रतियोगिता बच्चों के बीच आयोजित किया गया. जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया. करौं प्रतिनिधि के अनुसार, विभिन्न विद्यालय में बाल समागम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों के बीच बोरा दौड़, जलेबी रेस, बिस्कुट रेस, गणित दौड़, 100 मीटर, 50 मीटर आदि कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल रहा. कई विद्यालयो में विज्ञान मेला, गणित मेला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को लेकर विद्यालयो में अभिभावकों व ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement