सारठ बाजार: सारठ विधानसभा क्षेत्र के आठ उच्च विद्यालयों को इंटर स्तरीय कॉलेज के रुप में अपग्रेड कर दिया गया है. मंगलवार को कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है. उक्त जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि पहले मात्र दो हाईस्कूल में ही इंटर की पढ़ाई होती थी. इस कारण हजारों बच्चों को इंटर की पढ़ाई के लिए काफी दूर मधुपुर, दुमका, देवघर व जामताड़ा तक जाना पड़ता था. अब सरकार ने सारठ विस के आठ और उच्च विद्यालयों को अपग्रेड कर दिया है.
अब बच्चों को इंटर की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. गरीब के बच्चे कम से कम इंटर तक सारठ में ही पढ़ाई कर पायेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में यह काम करके आत्मसंतुष्टि मिली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही जनता से किया वादा पूरा किये हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ, बिजली, सड़क समेत अन्य कई समस्याओं का समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के साथ मिलकर सारठ विस क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा बनायेंगे.