देवघर: एडीजे तीन विजय कुमार की अदालत में चल रहे जग्गा मर्डर केस सेशन ट्रायल नंबर 346/12 राज्य बनाम राजनारायण खवाड़े व अन्य की सुनवाई टली गयी है. केस बहस के लिए पूर्व से तिथि रखी गयी थी, लेकिन अभियोजन पक्ष से बहस नहीं होने के चलते अगली तिथि मुकर्रर कर दी गयी है. इसकी […]
देवघर: एडीजे तीन विजय कुमार की अदालत में चल रहे जग्गा मर्डर केस सेशन ट्रायल नंबर 346/12 राज्य बनाम राजनारायण खवाड़े व अन्य की सुनवाई टली गयी है. केस बहस के लिए पूर्व से तिथि रखी गयी थी, लेकिन अभियोजन पक्ष से बहस नहीं होने के चलते अगली तिथि मुकर्रर कर दी गयी है. इसकी अगली सुनवाई अब दो दिसंबर को न्यायालय ने निर्धारित की है.
इस मामले में राजनारायण खवाड़ उर्फ बबलू खवाड़े, उमाशंकर सिंह, अरूण राउत, शशिकांत प्रसाद साह, अमित सिंह,टुनटुन सिंह, दीपू गैवाल, बबलू जजवाड़े व बंटी मिश्रा को आरोपित किया है.
न्यायालय में सभी हाजिर हुए, लेकिन बहस नहीं हो सकी. मामला जग्गा मर्डर केस का है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 17 फरवरी 2007 को यह घटना घटी थी. शिरकटी एक लाश त्रिकुटी के जंगल से मिली थी. इस घटना के संबंध में कंचन देवी के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ है जिसका ट्रायल चल रहा है.