देवघर : प्रधानमंत्री गैस उज्ज्वला योजना के तहत जिले में अब तक 1383 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन मुहैया कराया गया है जबकि लक्ष्य के मुकाबले यह आंकड़ा महज एक तिहाई ही है. जबकि दो तिहाई आंकड़ों तक अब भी एजेंसियों को पहुंचना है. योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी पेट्रोलियम व प्राकृतिक मंत्रालय की थी. पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश पर जिले के 17 गैस एजेंसियों को 100 से लेकर 300 की संख्या में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया था. जिले 3700 बीपीएल परिवारों को लक्षित किया गया है.
मगर जिला आपूर्ति कार्यालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार महज 1383 बीपीएल परिवार को ही गैस कनेक्शन मुहैया कराया गया है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अोर से महिला सशक्तिकरण व उनके सेहत की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए यह योजना शुरू की गयी है. मगर गैस एजेंसियों की सुस्ती के कारण जिले में इस योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतरने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
हालांकि राज्य सरकार की अोर से खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामले के द्वारा समय-समय पर जिला आपूर्ति कार्यालय से आंकड़ें मांगे जाते है. बावजूद जिला आंकड़ों में पिछड़ता जा रहा है.