Advertisement
लूट की घटना में तीन दिन बाद भी अनुसंधान तेज नहीं
भुरभुरा में पिस्तौल सटाकर हुई लाखों की लूट शनिवार को भी जांच में अनुसंधान में पहुंची पुलिस देवघर : मोहनपुर थाना अंतर्गत रिखिया रोड स्थित भुरभुरा में वेदानंद सिंह के घर 23 नवंबर की रात दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा परिजनों पर पिस्तौल तान कर करीब 3.5 लाख की लूट के मामले में पुलिस का अनुसंधान […]
भुरभुरा में पिस्तौल सटाकर हुई लाखों की लूट
शनिवार को भी जांच में अनुसंधान में पहुंची पुलिस
देवघर : मोहनपुर थाना अंतर्गत रिखिया रोड स्थित भुरभुरा में वेदानंद सिंह के घर 23 नवंबर की रात दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा परिजनों पर पिस्तौल तान कर करीब 3.5 लाख की लूट के मामले में पुलिस का अनुसंधान तेज नहीं हुआ है. पुलिस केवल घटना के दूसरे दिन वेदानंद सिंह के घर पहुंची व लूट की वारदात को चाेरी का केस दर्ज करने के बाद अनुसंधान में फिर नहीं आये. वेदानंद सिंंह ने बताया कि शनिवार को मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने उन्हें फोन कर कहा था कि किसी भी समय पुलिस पहुंच सकती है, लेकिन रविवार शाम तक कोई नहीं आया था. इधर घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस का अनुसंधान तेज नहीं होने से परिजनों में भय का माहौल है. वेदानंद सिंह ने बताया कि वह अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं व घर में दो बच्चे व पत्नी रहती है.
रात में घर लौटते हैं. ऐसी परिस्थिति में शाम ढलते ही परिजनों डर पैदा हो जाती है. पूर्व में भी भुुरभुरा के बगल में बलसरा में राजू यादव के घर अपराधी ने चार माह की बच्ची के गले में भुजाली सटाकर डकैती का अंजाम दिया था. भुरभुरा से सटे कालिका विहार में पूर्व में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
घटना के दूसरे दिन ही घटनास्थल का जायजा लिया गया था. पुलिस का अनुसंधान चालू है, गोपनीय ढंग से अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. इस कांड में एएसआइ भोला सिंह आइओ बनाया गया है. इस कांड में जो धारा लगायी गयी है तथा लूटपाट की जो धारा है, दोनों की सजा एक ही है. बलसरा व भुरभुरा दोनों कांड में पुलिस जल्द अपराधियों तक पहुंचेगी.
– आरके सिन्हा, इंस्पेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement