बीडीओ जहूर आलम के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 54/16 के तहत धारा 406, 409, 467, 468, 471, 472, /34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बीडीओ द्वारा दी गयी लिखित शिकायत में आरोप है कि बीपीओ अजीत कुमार टुडू,जन सेवक सुभाष चंद्र राय, रोजगार सेवक संजय मरांडी ने मिलीभगत कर फरजी मस्टर रोल से लाखों रुपये की अवैध निकासी मेट राजीव कुमार मंडल व राजेंद्र कुमार के माध्यम से करा ली है. पिछले दिनों प्रखंड के ठाढ़ीलपरा पंचायत के कई गांव में भी मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में फरजी निकासी का मामला सामने आया था. इस मामले में भी सरकारी राशि गबन को लेकर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोनारायठाढ़ी प्रखंड में लगातार मनरेगा की योजना में हेरफेर कर राशि गबन का मामला उजागार हो रहा है.
Advertisement
सोनारायठाढ़ी : बीपीओ समेत चार पर गबन की प्राथमिकी
सोनारायठाढ़ी: बिंझा पंचायत में मनरेगा के तहत कल्होड़िया गांव में बन रहे मिट्टी मोरम सड़क के निर्माण में फरजी मस्टर रोल के आधार पर राशि गबन के आरोप में मनरेगा बीपीओ समेत पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मेट पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ जहूर आलम के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 54/16 के […]
सोनारायठाढ़ी: बिंझा पंचायत में मनरेगा के तहत कल्होड़िया गांव में बन रहे मिट्टी मोरम सड़क के निर्माण में फरजी मस्टर रोल के आधार पर राशि गबन के आरोप में मनरेगा बीपीओ समेत पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मेट पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बीडीओ जहूर आलम के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 54/16 के तहत धारा 406, 409, 467, 468, 471, 472, /34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बीडीओ द्वारा दी गयी लिखित शिकायत में आरोप है कि बीपीओ अजीत कुमार टुडू,जन सेवक सुभाष चंद्र राय, रोजगार सेवक संजय मरांडी ने मिलीभगत कर फरजी मस्टर रोल से लाखों रुपये की अवैध निकासी मेट राजीव कुमार मंडल व राजेंद्र कुमार के माध्यम से करा ली है. पिछले दिनों प्रखंड के ठाढ़ीलपरा पंचायत के कई गांव में भी मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में फरजी निकासी का मामला सामने आया था. इस मामले में भी सरकारी राशि गबन को लेकर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोनारायठाढ़ी प्रखंड में लगातार मनरेगा की योजना में हेरफेर कर राशि गबन का मामला उजागार हो रहा है.
कहते हैं थाना प्रभारी
सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की ने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर सरकारी राशि गबन का मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement