इसमें अपने को बैंक अधिकारी बताकर उनके एटीएम की सारी जानकारी ले ली तथा स्टेट बैंक से अवैध रूप से करीब 57,800 रुपये की निकासी कर ली थी. इसके बाद धोखाधड़ी की शिकार हुई प्रतिभा ने सांगवी थाना में 11 अप्रैल 2016 को कांड संख्या 99/16 के तहत धोखाधड़ी व साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल पर किए गए फोन नंबर की जांच-पड़ताल की तो वह सीम जसीडीह के कुशमाहा गांव के एक युवक के नाम से था. इसके बाद सांगवी थाना की पुलिस ने जसीडीह पुलिस के सहयोग उक्त पते पर छापेमारी की, लेकिन नाम का सत्यापन व युवक का पता नहीं होने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस टीम में पुलिस नायक कैलाश किंगले, सिपाही संजय सकट शामिल थे.