12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे में साइबर ठगी, जसीडीह में छापेमारी

जसीडीह: साइबर क्राइम के एक मामले में महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में छापेमारी की. इस दौरान आरोपित का सत्यापन नहीं होने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. जसीडीह पहुंचे पुणे के सांगवी थाना के एसआइ विक्रम विशाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रा-काटेपुरम चैक पिंपलेगुरव निवासी […]

जसीडीह: साइबर क्राइम के एक मामले में महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में छापेमारी की. इस दौरान आरोपित का सत्यापन नहीं होने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. जसीडीह पहुंचे पुणे के सांगवी थाना के एसआइ विक्रम विशाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रा-काटेपुरम चैक पिंपलेगुरव निवासी प्रतिभा धोंडीभाउ गावडे के मोबाइल फोन कर कुशमाहा के एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया था.

इसमें अपने को बैंक अधिकारी बताकर उनके एटीएम की सारी जानकारी ले ली तथा स्टेट बैंक से अवैध रूप से करीब 57,800 रुपये की निकासी कर ली थी. इसके बाद धोखाधड़ी की शिकार हुई प्रतिभा ने सांगवी थाना में 11 अप्रैल 2016 को कांड संख्या 99/16 के तहत धोखाधड़ी व साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इसके बाद पुलिस ने मोबाइल पर किए गए फोन नंबर की जांच-पड़ताल की तो वह सीम जसीडीह के कुशमाहा गांव के एक युवक के नाम से था. इसके बाद सांगवी थाना की पुलिस ने जसीडीह पुलिस के सहयोग उक्त पते पर छापेमारी की, लेकिन नाम का सत्यापन व युवक का पता नहीं होने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस टीम में पुलिस नायक कैलाश किंगले, सिपाही संजय सकट शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें