इसलिए बालू उठाव का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जाये. लोहढाजोर घाट से संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से बालू उठाव कर दूसरे जगह डंप किया जा रहा है और वहां से जेसीबी द्वारा ट्रकों में बालू भर कर बिहार भेजा जा रहा है. पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों ने इसके खिलाफ कई बार आवाज उठायी लेकिन बालू उठाव पर रोक नहीं लगा.
Advertisement
पुल के पास हो रही बालू की खुदाई
मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के लोहढ़ाजोर स्थित पतरो नदी घाट से गलत ढंग से बालू उठाव मामले में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने लोहढाजोर घाट का अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए जिला खनन पदाधिकारी व उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि जितनी जगह के लिए संवेदक […]
मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के लोहढ़ाजोर स्थित पतरो नदी घाट से गलत ढंग से बालू उठाव मामले में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने लोहढाजोर घाट का अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए जिला खनन पदाधिकारी व उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि जितनी जगह के लिए संवेदक को पट्टा दिया गया था. उस जगह पर बालू उठाव हो चुका है और वहां अब अतिरिक्त बालू नहीं है. अब पुल के पास से बालू का उठाव गलत तरीके से हो रहा है. जिससे नवनिर्मित पुल को खतरा हो सकता है.
बरगुनिया के पास भी अवैध रूप से बालू उठाव
पतरो नदी के ही बरगुनिया के पास भी लंबे समय से मनमाने ढंग से बालू का उठाव किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान व मौजा में बालू उठाव का लीज मिला है. वहां से बालू उठाव नहीं कर संवेदक द्वारा नवनिर्मित पुल के पास से बालू उठाव किया जा रहा है. जिस कारण पुल क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त हो सकता है.
कहते हैं सीओ
लोहढाजोर घाट में गलत तरीके से बालू उठाव को लेकर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट उनके द्वारा भेजा गया है. जिसमें अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. संतोष कुमार सिंह, सीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement