18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 26 को नहीं आयेंगे राष्ट्रपति

देवघर: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की प्रस्तावित झारखंड व बिहार यात्रा रद्द हो गयी है. राष्ट्रपति के निजी सचिव रजनीश ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर इससे संबंधित सूचना दी है. निजी सचिव की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 26 नवंबर को झारखंड और 27 नवंबर को बिहार में राष्ट्रपति […]

देवघर: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की प्रस्तावित झारखंड व बिहार यात्रा रद्द हो गयी है. राष्ट्रपति के निजी सचिव रजनीश ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर इससे संबंधित सूचना दी है. निजी सचिव की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 26 नवंबर को झारखंड और 27 नवंबर को बिहार में राष्ट्रपति की यात्रा प्रस्तावित थी.

अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण झारखंड और बिहार की प्रस्तावित यात्रा रद्द की जाती है. सचिवालय ने यात्रा रद्द होने से पैदा हुई परेशानियों के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है. वहीं निजी सचिव ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि फरवरी/मार्च 2017 में उनकी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. उनके कार्यक्रम की नयी तिथि की जानकारी बाद में दी जायेगी.

होना था उदघाटन-शिलान्यास : ज्ञात हो कि 26 नवंबर को राष्ट्रपति के कर कमलों से कई योजनाओं का शिलान्यास व एक पूर्ण योजना का उदघाटन होना था. वर्ष 2013 में महामहिम ने देवघर-बासुकिनाथ सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. उसका उदघाटन इस बार होना था. इसके अलावा देवघर और गोड्डा में ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर, देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और देवघर के करौं में 100 बेड के अस्पताल की आधारशिला भी महामहिम रखने वाले थे. इस तरह इन योजना का उदघाटन-शिलान्यास फिलहाल टल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें