दुमका: संताल परगना के मदरसों को अनुदान मिलने का मार्ग प्रशस्त होने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार की देर शाम राजभवन में मदरसों को स्वीकृति व अनुदान प्रदान करने के लिए जमीन संबंधी रिपोर्ट को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक की. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि राज्य में कुल 592 मदरसा हैं, जिनमें से 388 मदरसा संताल परगना में संचालित हैं.
संताल परगना के इन 388 मदरसों में से गुरुवार को इस बैठक में 254 मदरसों की विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी है. शेष की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करवाने को कहा गया है. इस रिपोर्ट में मदरसे का विवरण, जमीन संबंधी जानकारी और अन्य बातों का ब्यौरा मांगा गया था. ताकि रिपोर्ट जैक को भेजी जा सके.
रिपोर्ट मिलने के बाद जैक भी इसकी समीक्षा करेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए मदरसों को अनुदान दिलाया जायेगा. इस समीक्षा बैठक में सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण सह भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, प्रमंडलीय आयुक्त एहतेशामूल हक और झारखंड अधिविद्य परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल सुभान, दुमका सहित कई जिलों के डीसी, डीएसइ एवं डीइओ मौजूद थे.