देवघर: आजाद चौक के समीप टेंपो सवार कई श्रद्धालुओं व चालकों से लूट मामले में नगर पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त अंकित जोशी को गुरूवार की सुबह जेल भेज दिया. जबकि आशीष कुमार नामक दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कल सुबह दूसरे आरोपित से पूछताछ होगी. तब जाकर यह मामला साफ हो सकेगा कि आखिर उन दोनों ने श्रद्धालुओं व टेंपो चालकों से क्या-क्या और कितने रुपये की छीनतई की थी.
सूत्रों से जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह पुलिस ने अंकित से लंबी पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उसने खुद के पास लूट की राशि का मात्र 450 रुपये खुद के पास रखने की बात स्वीकारी. जबकि श्रद्धालुओं से लूटे गये एक चेन, 10 हजार नकद, दो मोबाइल, सोनी कंपनी का कैमरा तथा प्रति टेंपो 200 रुपये के हिसाब से 1000-1200 रुपये उसके साथी आशीष के पास होने की जानकारी दी थी. उसके बाद पुलिस बड़ी सरगर्मी से दूसरे आरोपित को तलाश रही थी.
ज्ञात हो मंगलवार की रात बेगूसराय जिला नयागांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह व कुछ अन्य श्रद्धालुओं व लगभग आधा दर्जन टेंपो चालकों से नकदी सहित कीमती सामानों की छिनतई की गयी थी. बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए सक्रियता दिखायी व एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था.
पूर्व में दोनों ही जेल की हवा खा चुके हैं: पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, मामले के दोनों आरोपित अंकित व आशीष पूर्व में कई संगीन अपराधों जैसे छिनतई, रंगदारी व हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं. पुलिस पुराने मामलों को खंगाल रही है.