Advertisement
प्रेम का संचार करती है राम कथा
देवघर : आर मित्रा इंटर कॉलेज मैदान में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के सहयोग से नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ सोमवार को हुआ. इसका उदघाटन डिप्टी मेयर नीतू देवी, कृषि मंत्री की मां शकुंतला देवी, पार्षद रीता चौरसिया, बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल राय, जिप सदस्य बलवीर राय व बिरजू राउत ने दीप प्रज्वलित कर […]
देवघर : आर मित्रा इंटर कॉलेज मैदान में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के सहयोग से नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ सोमवार को हुआ. इसका उदघाटन डिप्टी मेयर नीतू देवी, कृषि मंत्री की मां शकुंतला देवी, पार्षद रीता चौरसिया, बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल राय, जिप सदस्य बलवीर राय व बिरजू राउत ने दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि जगद् गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पूज्य उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज का देवघर में राम कथा सुनना अच्छा लग रहा है. यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है.
भक्तों से भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी. वहीं कृषि मंत्री की मां शकुंतला देवी ने कहा कि महाराज जी बड़े संत हैं. देवघर जिला निवासी उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज का प्रवचन सुनने का अवसर मिला है. इस दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल राय, जिप सदस्य बलवीर राय, बिरजू राउत, पार्षद रीता चौरसिया ने भी संक्षेप में अपनी बातों को रखा. कथा के पहले दिन उज्ज्वल महाराज ने कहा कि अपने शहर में प्रवचन करने का अवसर मिला है. यहां की जनता का ऋणि हूं. यहां की जनता हमें बहुत प्रेम व स्नेह देती है. उन्होंने राम कथा के पहले दिन भगवान राम कथा श्रवण की महत्ता पर प्रकाश डाला.
कहा कि जीवन में किसी भी प्रकार का अभाव है तो राम कथा सुने. सब दु:ख-दरिद्रता दूर हो जायेगा. शंकर जी के पास मंगल का अभाव था. राम जी ने उनको मंगल का दान कर दिया. उन्हाेंने कहा कि श्रीराम कथा मानव मन का दर्पण है. इससे समाज में समरसता, प्रेम का प्रसार होता है. दिल्ली से आये कलाकारों ने मनोहर भजन प्रस्तुत किए. हारमोनियम पर सुशील पांडे, तबले पर आशीष, बायलीन पर सुशील कुमार व बैंजो पर मिथिलेश ने साथ दिया. इसे सफल बनाने में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, रणवीर सिंह, विष्णु राय, धर्मेंद्र अग्रवाल, पुष्कर राज, अजीत तिवारी, विनय तिवारी, मधु सूदन दूबे, ऋषभ यादव आदि जुटे हुए हैं.राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीआइजी, सुरक्षा व सर्तकता पर के निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement