13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में विंटर कलेक्शन की भरमार

देवघर : ठंड शुरू होते ही गरम कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गयी है. दुकानों व मॉल्स में विंटर के लेटेस्ट कलेक्शन आ गये हैं. इस बार बाजार में पोंचू की डिमांड सबसे ज्यादा है. महिलाएं व युवतियां इसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. सालों बाद यह फैशन फिर से लौट कर आया है. फैशन […]

देवघर : ठंड शुरू होते ही गरम कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गयी है. दुकानों व मॉल्स में विंटर के लेटेस्ट कलेक्शन आ गये हैं. इस बार बाजार में पोंचू की डिमांड सबसे ज्यादा है. महिलाएं व युवतियां इसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. सालों बाद यह फैशन फिर से लौट कर आया है. फैशन जगत की बात करें तो लाइट वेट जैकेट आज भी युवा वर्ग की पसंद है. वुलेन, स्वेट शर्ट, पुलोवर, कार्डिगन, फेबरिक वियर और फैंसी कोट के कई रेंज भी बाजार में उपलब्ध है. फ्लोरल, प्रिंटेड के अलावा प्लेन स्वेटर भी डिमांड में है.
शॉल व स्टोल के कई डिजाइन
बाजार में शॉल और स्टोल के कई डिजाइन पेश किये गये हैं. बाजार में इन दिनों पश्मीना व सेमी पसमीना की डिमांड ज्यादा है. लाइट वेट होने के कारण महिलाएं व युवतियां इसे काफी पसंद कर रही हैं. जामेवर पसमीना, प्रिंटेड इंब्रोडरी, चेक्स आदि में शॉल है. शॉल जरी वर्क, जामा वर्क, रेशम वर्क में भी उपलब्ध है. वहीं स्टोल के भी कई रेंज हैं. रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले स्टोल 200 से 400 रुपये तक के रेंज में है. वहीं फैंसी स्टोल 1000-10,000 रुपये तक के रेंज में है.
बाजार में विंटर सीजन के लिए बच्चों के लिए भी कई डिजाइनर गरम कपड़े उपलब्ध हैं. बड़ों के अलावा बच्चों के लिए गरम कपड़ों के लेटेस्ट कलेक्शन बाजार में हैं. लड़कों के लिए स्वेट शर्ट, जैकेट, ब्लेजर पुलोवर, बाबा सूट वूलेन, ट्रैक सूट, लेदर जैकेट, हाफ और फूल में उपलब्ध है. बाजार में यह 1000 से 3000 तक के रेंज में उपलब्ध है. वहीं छह से 13 साल तक की लड़कियों के लिए स्वेटर, स्वेट शर्ट, जैकेट, हाइनेक कोट, लेगिंस, बेबी सूट, ओवर कोट आदि 300 रुपये से शुरू है.
इस बार के विंटर बाजार में जैकेट व स्वेटर प्रिंटेड डिजाइन में आ रहे हैं. प्रिंटेड की डिमांड सबसे ज्यादा है. गर्ल्स के प्रिंटेड पुलोवर और कलरफुल जैकेट भी मार्केट में पेश किये गये हैं. दुकानदारों ने बताया कि इस बार लड़के और लड़कियों के लिए लेटेस्ट कलेक्शन है. सबसे ज्यादा प्रिंटेड और कलरफुल की डिमांड है. यह हर रेंज में उपलब्ध है. वहीं लड़के और लड़कियों के लिए लेदर जैकेट भी हैं. शॉर्ट व लांग दोनों डिजाइन में 10 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है. वहीं हाथ से बुने गये स्वेटर की भी मांग ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें