22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में 16672 परीक्षार्थियों ने दी टेट की परीक्षा

प्रथम पाली में 7458 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 9214 परीक्षार्थी शामिल हुए दो पाली की परीक्षा में 868 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित केंद्राधीक्षकों के अलावा केंद्र पर प्रतिनियुक्त थे वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस बल जैक के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने डीइओ […]

प्रथम पाली में 7458 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 9214 परीक्षार्थी शामिल हुए

दो पाली की परीक्षा में 868 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
केंद्राधीक्षकों के अलावा केंद्र पर प्रतिनियुक्त थे वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस बल
जैक के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने डीइओ ऑफिस व आरएल सर्राफ हाइस्कूल केंद्र का लिया जायया
देवघर : देवघर के 24 केंद्रों पर दो पाली में आयोजित शिक्षक पात्रता (टेट) परीक्षा 2016 में 16672 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 868 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में कक्षा पांचवीं तक के लिए आयोजित परीक्षा में 7458 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में आयोजित कक्षा आठवीं तक की परीक्षा में 9214 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के सफल संचालन में झारखंड अधिविद्य परिषद के पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन बारी-बारी से केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये.
इसके अलावा सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये थे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा वीक्षक ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका अशोक शर्मा डीइओ कार्यालय सहित आरएल सर्राफ हाइस्कूल केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें