आरोपितों पर मारपीट कर जानलेवा हमला किये जाने व आग लगा कर ट्रक को जलाने के प्रयास किये जाने का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और ट्रक में लगी आग बुझाया व उसे लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाना लाया गया. उधर, घटना के बाद पुन: दूसरे दिन मृतक के शव के साथ मार्ग अवरुद्ध कर हंगामा करने के आरोप में दूसरी प्राथमिकी एएसआइ राजेश प्रसाद के प्रतिवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 605/16 भादवि की धारा 143, 353, 341, 323, 268, 283 के तहत दर्ज किया गया है.
मामले में जटाही मोड़ निवासी अजय महथा, राहुल महथा, विजय महथा, नीरज महथा, शिबू महथा, टुलटुल महथा, मिठू महथा, मंगरु महथा व गौतम महथा के अलावा करीब 40 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उक्त सूचना पर आदेशानुसार जटाही मोड़ पहुंचा तो देखा कि उक्त सभी आरोपित आम रास्ता को अवरुद्ध कर नारेबाजी कर रहे हैं. समझाने के प्रयास किये जाने पर आरोपितों ने धक्का-मुक्की की व अभद्रता से पेश आये. सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाया. बाद में अतिरिक्त पुलिस बलों के आने के पश्चात ही धैर्य से लोगों को समझा कर उक्त सड़क जाम को समाप्त कराया गया. उक्त दोनों मामलों की पड़ताल में नगर पुलिस जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी भी शुरु कर दी है.