सारठ/पालोजोरी: सारठ व पालाजोरी प्रखंड के तीन गांवों में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने श्मशान शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सारठ प्रखंड के बगडबरा जोरिया में शमशान शेड व पालाेजोरी प्रखंड के बसमता व डोमाडीह जोरिया किनारे शमशान शेड का शिलान्यास करते हुए मंत्री ने कई घोषणाएं भी की. उन्होंनेकहा कि विधायक फंड से जनता की जरूरतों के अुनसार योजना की स्वीकृति दी जायेगी. विधान सभा क्षेत्र में सात करोड़ की लागत से 275 योजनाओं की स्वीकृति दी जा चुकी है.
सभी योजना मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जनता से 24 घंटा बिजली देने के वादे को पूरा करने में लगे हैं. विधायक निधि से अगले वित्तीय वर्ष में 1.50 करोड़ की लागत से क्षेत्र के 40 हजार परिवारों को सोलर लाइट दिया जायेगा. मंत्री ने सारठ प्रखंड के बामनडीहा मंदिर में चल रहे शेड निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. इस अवसर पर बीस सूत्री सदस्य ममता देवी, कुदुश अंसारी, सुबल बॉल, फणीभूषण बॉल, शिशिर कर, धनंजय पोद्दार, पितांबर साह, गौतम नंदन, विजय नंदन, कामदेव नंदन, बालेश्वर मिर्धा,कामदेव नंदन, बालेश्वर मिर्धा, इंशवर राय, गोणेश राय, कन्हैया राय, सुनील राय, पंकज यादव, रामचंद्र यादव,संजय मंडल,युगल राय,लक्ष्मण मंडल, रामचंद्र पंडित, मिथिलेश राय, पोटल मोहली, धीरेन मंडल, मंत्री के सलाहकार विष्णु राय, संतोष साह, चंदन सिंह आदि थे.
पालोजोरी प्रतिनिधि के अनुसार, बसमत्ता व डोमाडीह जोरिया में अपने विधायक मद से बनने वाले श्मशान शेड का शिलान्यास किया. विधायक मद से बनने वाले श्मशान शेड का प्राक्कलन 3 लाख 10 हजार रूपया है. मौके पर त्रिवेणी मंडल, विष्णु राय, विजय सिंह, रामचं्द्र यादव, ईश्वर राय, रंजीत मंडल, हिरालाल पंडित, विपीन राय, लक्ष्मण मंडल, चंदन कुमार, संतोष कुमार, शमसेर अंसारी आदि थे.