28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में कार से पांच लाख जब्त

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप खरगडीहा में गुरुवार शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये जब्त किया है. इसमें 500 व एक हजार के नोट शामिल है. गुप्त सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियाल चल रही थी. चेकिंग […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप खरगडीहा में गुरुवार शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये जब्त किया है. इसमें 500 व एक हजार के नोट शामिल है. गुप्त सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियाल चल रही थी. चेकिंग के दौरान कार में सवार तीन लोग घोरमारा की आेर से देवघर आ रहे थे, तभी पुलिस ने वाहन को रोका व छानबीन शुरू की.

छानबीन में एक बैग में कुल पांच लाख रुपया बरामद किया गया. इसमें सभी 500 व एक हजार नोट थे. जब्त नोटों में एक हजार रुपये के 300 नोट व पांच सौ रुपये के 400 नोट शामिल है. पुलिस नोटों को जब्त कर मोहनपुर थाने ले आयी. हालांकि नोट लेकर आने वाले कार सवार खुद को देवघर स्थित एक गैस एजेंसी का प्रतिनिधि बता रहे हैं. पुलिस को दिये बयान में उक्त व्यक्ति ने कहा है कि वह ग्रामीण क्षेत्राें के गैस एजेंसी से रुपये कलेक्शन कर लौट रहा था. सभी नोट के दस्तावेज उनके पास हैं. जब्त नोटों की सूचना पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भेज दी है. इनकम टैक्स अब दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोरमारा बाजार में एक व्यवसायी से 100 रुपये के नोट बदलकर 500 व एक हजार रुपये के नोट लेकर कार सवार देवघर की ओर जा रहा है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा काफी गोपनीय ढंग से यह कार्रवाई की गयी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई पुराने नोट लेकर देवघर की ओर आ रहा है. चेकिंग में पुलिस ने 500 व एक हजार रुपये के नोटों को जब्त किया है. छानबीन में एक गैस एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा कलेक्शन कर रुपया लाने की बातें सामने आयी है. पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स को दी गयी है. इनकम टैक्स अपने स्तर से जांच कर रही है.
– दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें