इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने पुलिस को बताया था कि उनके पति नरेश राय घटना की शाम को फोन कर बताया था कि दो दोस्तों के साथ वह अपना ससुराल तुम्बावेल आ रहा है, फिलहाल घोरमारा बाजार में है.
लेकिन देर रात तक इंतजार करने के बाद भी नरेश घर नहीं लौटा. पुलिस ने छानबीन में नरेेश के दोनों दोस्तों को खोज निकाला है. दोनों दोस्त तालझारी थाना के नवाडीह गांव का है. मोहनपुर थाना में दोनों से पूछताछ हुई व फिलहाल पीआर बांड पर छाेड़ा गया. पुलिस के अनुसार नरेश अपने दोनों दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर तुम्बावेल जा रहा था, इसी क्रम में बांझी जंगल के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना के बाद दोनों दोस्त बाइक लेकर भाग गये थे. अब नरेश की मौत कैसे हुई, पुलिस इसका अनुसंधान कर रही है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बताया कि पुलिस इस कांड की गहन अनुसंधान में है, दो दिनाें के अंदर दोषियों का पता चल जायेगा.