राष्ट्रपति श्री मुखर्जी देवघर आगमन के बाद एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में फ्रेश होंगे व सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा-अर्चना के लिए रवाना होे जायेंगे. प्रशासन गेस्ट हाउस में सुविधा व सौंदर्यता में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भवन निर्माण प्रमंडल से करीब 23 लाख की लागत से गेस्ट हाउस में फर्श व सिलिंग का कार्य किया जा रहा है.
राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए नागर विमानन विभाग भी रन-वे से हैंगर तक अलग से टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. इस टैक्सी ट्रैक के जरिये किसी भी हवाई जहाज व हेलीकॉप्टर को रन-वे से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जा सकता है. सत्संग चौक से बैजनाथुपर तक सड़कों का कालीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा देवघर-सारठ रोड से एयरपोर्ट तक, बैजनाथपुर से कोरियासा, सत्संगनगर भीरखीबाद रोड, साउथ बायपास रोड, केकेएन स्टेडियम रोड, टावर चौक से मंदिर मोड़, राय एंड कंपनी चौक से बीएमसी रोड कायालकल्प किया जायेगा.