Advertisement
अटल जी का झारखंड विकास की ओर अग्रसर
श्रम कानून के अनुपालन में झारखंड नंबर-वन विश्व बैंक ने व्यापार के लिए सुगम क्षेत्र के रूप में झारखंड को सातवां स्थान दिया देवघर : केके स्टेडियम देवघर में झारखंड के 17वें स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री पलिवार ने देवघर […]
श्रम कानून के अनुपालन में झारखंड नंबर-वन
विश्व बैंक ने व्यापार के लिए सुगम क्षेत्र के रूप में झारखंड को सातवां स्थान दिया
देवघर : केके स्टेडियम देवघर में झारखंड के 17वें स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री पलिवार ने देवघर व झारखंडवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि झारखंड पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की देन है.
आज झारखंड में विकास के काम हो रहे हैं. श्रम कानूनों को लागू करने में झारखंड देश का नंबर वन राज्य है. विश्व बैंक ने व्यापार के लिए सुगम क्षेत्र के रूप में सातवां स्थान दिया है. उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ उठाये गये कदम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा तथा गरीब तबके के लोगों का कल्याण होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में कहा कि यह हमारी ही सरकार की देन है कि आज गरीब घर की महिलाएं भी रसोई गैस से खाना बनायेंगी. मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि 4100 गृहविहिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जायेगा.
वनाधिकार पट्टा का वितरण
मंत्री ने 58 लाभुकों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया. यह पट्टा कल्याण विभाग की ओर से दिया गया. इसके अलावा उन्होंने 10 प्रखंडों के 20 गांवों से 100 लाभुकों को मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत दो-दो लाख का चेक दिया.
आम जनों का होगा कल्याण : नारायण दास
विधायक नारायण दास ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की विशेष चर्चा की और नीतियों की सराहना की. इन्होंने काले धन के विरुद्ध छेड़े गये अभियान की सराहना की. निकट भविष्य में आमजनों का कल्याण होगा.
यहां के लोग दूरदर्शी व परिश्रमी : डीसी
डीसी अरवा राजकमल ने बधाई देते हुए कहा कि यहां के लोग दूरदर्शी व परिश्रमी हैं. उनकी मेहनत से ही देवघर जिले ने राज्य स्तर पर सभी क्षेत्र में विकास करने तथा आर्थिक गतिविधि में सबसे अधिक प्रगति करने में प्रथम पुरस्कार पाया है. डीडीसी जन्मजेय ठाकुर ने कहा कि देवघर ने मनरेगा एवं स्वच्छता मिशन में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
यह लोगों की मेहनत का ही नताजी है. इसके लिए सभी को बधाई.
इस अवसर पर एसपी ए विजयालक्ष्मी, डिप्टी मेयर नीतू देवी, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, एसडीओ सुधीर गुप्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन, समीर चौबे सहित कई विभागों के अफसर व बड़ी संख्या में शहर व गांव के ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement