सीबीआइ के अधिकारियों ने उक्त चारों का गुजरात के सूरत शहर में नार्को टेस्ट कराया है. उक्त चारों को आगरा के रास्ते गुजरात ले जाया गया था व 17 दिनों तक गुजरात में रखा गया था. पहले उक्त चारों की मेडिकल जांच करायी व उसके बाद नार्को टेस्ट कराया गया है. बताया जाता है कि नार्के टेस्ट में भी सीबीआइ को कई अहम सुराग मिले हैं, उसके अाधार पर सीबीअाइ ने जांच की प्रक्रिया बढ़ायी. सूत्रों के अनुसार उक्त चार लोगों का तार अभिलेखागार से चोरी गयी दस्तावेज से जुड़ा था. इसी वजह से अभिलेखागार चोरी कांड के बाद देवघर पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ की थी. हिरणा के जमीन कारोबारी से कई दिनों तक नगर थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर ने पूछताछ की थी. जबकि बिलासी में उक्त जमीन कारोबारी के घर छापेमारी में तत्कालीन एसपी सुबोध प्रसाद स्वयं पहुंच गये थे, लेकिन जमीन कारोबारी भाग निकला था.
Advertisement
सीबीआइ ने चार लोगों का कराया था नार्को टेस्ट
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में सीबीआइ ने जांच के क्रम में चार लोगों का नार्को टेस्ट भी कराया था. इसमें बिलासी निवासी एक चर्चित जमीन कारोबारी, हिरणा मुहल्ले के एक जमीन कारोबारी, अभिलेखागार के एक कर्मी समेत रांगा मोड़ इलाके के एक अधिवक्ता का नाम शामिल है. सीबीआइ […]
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में सीबीआइ ने जांच के क्रम में चार लोगों का नार्को टेस्ट भी कराया था. इसमें बिलासी निवासी एक चर्चित जमीन कारोबारी, हिरणा मुहल्ले के एक जमीन कारोबारी, अभिलेखागार के एक कर्मी समेत रांगा मोड़ इलाके के एक अधिवक्ता का नाम शामिल है.
पेट्रोल पम्पकर्मी के नाम से बनाया था दस्तावेज
सीबीआइ को जांच के दौरान पता चला था कि बिलासी के उक्त जमीन कारोबारी ने एक पेट्राेलपम्प कर्मी के नाम से रामपुर मौजा में करोड़ों रुपये की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार किया था, इस मामले में सीबीआइ ने दो लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया था. हालांकि एक आरोपित की मौत जांच के दौरान ही हो गयी. अभिलेखागार से चोरी गयी दस्तावेज में रामपुर मौजा के उक्त फर्जी दस्तावेज का तार जुड़ा था. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ फिर से बिलासी के उक्त जमीन कारोबारी से पूछताछ कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement