28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मैथी 17 अक्तूबर से बंद!

देवघर : देवघर प्रखंड में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मैथी में 18 सितंबर 2016 से ताला लटका पड़ा है. विद्यालय में नामांकित 55 बच्चे रोजना स्कूल जाते हैं, लेकिन बच्चों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष नयन गोस्वामी व ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर […]

देवघर : देवघर प्रखंड में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मैथी में 18 सितंबर 2016 से ताला लटका पड़ा है. विद्यालय में नामांकित 55 बच्चे रोजना स्कूल जाते हैं, लेकिन बच्चों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष नयन गोस्वामी व ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर को दी है. लेकिन, अबतक विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. लिखित शिकायत में अध्यक्ष ने आरोप लगाया गया है कि 18.09.2016 से ही स्कूल बंद है.

आज तक हाजिरी नहीं बनाये हैं, लेकिन सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर मेरा अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी में जमा कर दी है. पूर्व में भी फर्जी तरीके से योजना मद की राशि गबन का आरोप है. इसलिए पूरे मामले की जांच करा कर जाली हस्ताक्षर करने तथा राशि गबन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. शिकायत पत्र में अध्यक्ष नयन गोस्वामी, गुणाधर गोस्वामी, मुन्ना गोस्वामी, गौतम गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी, सुधीर गोस्वामी, सरोज गोस्वामी, चंदा देवी, शत्रुधन गोस्वामी, बीणा देवी, सुलेखा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण का हस्ताक्षर है.

सचिव ने कहा
विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव फूल कुमारी ने कहा कि विद्यालय में 55 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय में हर रोज पढ़ाई के लिए बच्चे आते हैं. बच्चों की उपस्थिति कम होने एवं चावल आदि की चोरी होने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालय बंद होने की बात गलत है. अध्यक्ष के द्वारा ही विद्यालय के एक हिस्से में ताला जड़ दिया गया है. इससे परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं डीएसइ
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई एवं योजना संचालन में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.
– सीवी सिंह, डीएसइ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें