देवघर: मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा मौजा में दाग नंबर 231/1103 में निजी जमीन पर मनरेगा से निर्मित तालाब व दाग नंबर 256 की गोचर जमीन पर कब्जा का मुद्दा अब विधानसभा में उठेगा. शुक्रवार को पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने घोरमारा बाजार में ग्रामीणों द्वारा की गयी लिखित शिकायत के बाद संबोधित करते हुए कहा. विधायक ने कहा कि एक तरफ सरकार अवैध जमाबंदी रद्द करने के नाम पर गरीबों के नाम से बंदोबस्त जमीन का पट्टा रद्द कर गरीबों को उजाड़ने की तैयारी में है, दूसरी तरफ पूंजीपतियों को गोचर व मनरेगा की राशि से निर्मित तालाब पर कब्जा करने की खुली छुट मिली हुुई है. विरोध करने पर महिला के साथ गाली-गलौच कर अपमानित किया जाता है.
यह पूरी तरह से दबंगई है. गोचर जमीन को कोई छू तक नहीं सकता है. गैर कानूनी ढंग से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजस्व सचिव से उच्चस्तरीय जांच कराने की बात करेंगे. मनरेगा तालाब में कब्जा को लेकर डीसी से भी इस मुद्दे पर बात की जायेगी. चूंकि तालाब का पानी सार्वजनिक होना चाहिए. श्री यादव ने 500 व एक हजार के नोट बंद होने की घोषणा पर कहा कि इसका हम विरोध नहीं करते हैं, लेकिन यह फैसले से पहले सरकार को उचित तैयार कर लेनी थी.
बड़े लोग कालाधन खपाने की तैयारी कर चुके हैं, दिक्कत गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार को हो रही है. इस अवसर पर झाविमो महिला जिलाध्यक्ष मुखिया बिंदु मंडल, अश्विनी मंडल, पंचानन मंडल, मनु मिर्धा, राजू मिर्धा, कुलदीप मंडल, बदरुद्दीन अंसारी, विकास, अमन कुमार, जाकीर अंसारी, सुरेश यादव, श्यामसुंदर यादव, बोंदी, बलराम राणा आदि थे.