मोहनपुर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल के समीप सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बाराटांड गांव निवासी नरेश राय (32) की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व शव को बांझी जंगल के एक तालाब के समीप से बरामद […]
मोहनपुर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल के समीप सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बाराटांड गांव निवासी नरेश राय (32) की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व शव को बांझी जंगल के एक तालाब के समीप से बरामद किया. मृतक के शरीर में कटा हुआ निशान था व सड़क से लेकर तालाब तक खून के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव के समीप तीन चप्पल, एक मोबाइल, हेडफोन व 10 रुपये का नोट भी बरामद किया है.
घटना की सूचना मिलने पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख भी घटनास्थल पर पहुंचे व एसडीपीओ से बात कर दोषियों की जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक नरेश राय मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बावेल गांव निवासी धनराज राय का दामाद था. मृतक के भाई टिकेश्वर राय के बयान पर मोहनपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तीन दोस्तों के साथ ससुराल आ रहा था नरेश
मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति नरेश राय मेट का काम करते थे तथा दो दिन पूर्व ही अहमदाबाद से घर लौटे थे.
बुधवार की शाम को नरेश ने पत्नी को फोन कर बताया कि तीन दोस्तों के साथ वह अपना ससुराल तुम्बावेल आ रहा है, फिलहाल घोरमारा बाजार में है. लेकिन देर रात तक इंतजार करने के बाद भी नरेश घर नहीं लौटा. सुबह में नरेश का शव बांझी में एक तालाब के पास पड़े हुए होने की सूचना मिली. पत्नी का कहना है कि नरेश के पास 60 हजार रुपये नकद थे. आशंका है कि पैसे के चलते ही उनके पति की हत्या दोस्तों ने ही कर दी होगी.