पोस्टर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादी का बताया गया है. कहा है कि ‘अगर हमारे कानून के खिलाफ काम किया तो सजा के लिए तैयार रहिये. इसमें मोबाइल नंबर 9903728676 पर बात करने का निर्देश दिया गया है और रात नौ बजे से दस बजे के बीच कांटैक्ट करने की बात कही गयी है. पीड़ित ने इसकी जसीडीह थाना को दी. पुलिस वहां पहुंच कर पोस्टर को नोंच कर अपने कब्जे में कर लिया. उधर घटना को लेकर भोक्ता परिवार दहशत में है. घर के कई सदस्य घर छोड़कर अन्यत्र निकल गये हैं.
जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि पोस्टर को कब्जेे में ले लिया गया है. पोस्टर को देखने से लग रहा है कि किसी शरारती तत्वों ने यह काम किया है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.