29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुन तूरी समेत दो ने किया सरेंडर, बेल पर छूटे

देवघर: चर्चित देवघर भूमि घोटाला के दो आरोपित जामुन तूरी व ललन मेहरा ने गुरुवार को सीबीआइ काेर्ट धनबाद में सरेंडर किया. सीबीआइ की विशेष अदालत संख्या(10) ने आरसी केस नंबर 16 में 25-25 हजार के दो मुचकले पर दोनों को बेल पर छोड़ने का आदेश दिया. जामुन तूरी बंधा के रहने वाले हैं, जबकि […]

देवघर: चर्चित देवघर भूमि घोटाला के दो आरोपित जामुन तूरी व ललन मेहरा ने गुरुवार को सीबीआइ काेर्ट धनबाद में सरेंडर किया. सीबीआइ की विशेष अदालत संख्या(10) ने आरसी केस नंबर 16 में 25-25 हजार के दो मुचकले पर दोनों को बेल पर छोड़ने का आदेश दिया. जामुन तूरी बंधा के रहने वाले हैं, जबकि ललन मेहरा मोहनपुर के तत्कालीन सीआइ है.
जामुन तूरी द्वारा कई भूखंडों की रजिस्ट्री की गयी थी. इससे पहले 27 अक्टुबर को कन्हैया झा व राकेेश रंजन ने भी सीबीआइ कोर्ट में सरेंडर किया, बाद में कोर्ट ने 25-25 हजार के दो मुकलके में बेल पर छोड़ने का आदेश दिया. हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद सभी को तीन नवंबर तक सीबीआइ की विशेष अदालत धनबाद में बेल बांंड भरने का अंतिम समय दिया गया था. हाइकोर्ट में बचाव बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता द्वारा दलील दी गयी थी कि सरकारी नियमों के अनुसार सीओ द्वारा एनओसी निर्गत करने के उपरांत स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्री शुल्क जमा करने के बाद ही जमीन की रजिस्ट्री हुई है, इससे सरकार के राजस्व में कोई क्षति नहीं हुई है. बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद हाइकोर्ट ने अग्रिम जमानत दी थी.
इन लोगों को भी मिल चुकी है अग्रिम जमानत
सीबीआइ की विशेष अदालत धनबाद से आरसी केस नंबर 16 में कृष्णदेव दास, जीतेंद्र कुमार सिंह, मधुसूदन झा, दिनेश कुमार मिश्रा, वीरेंद्र भारद्वाज, महेश्वरी देवी, विष्णु प्रसाद राय, उमाकांत झा, संजय कुमार लाल, मलेश्वरी प्रसाद सिंह, कमल कुमार गुप्ता, मानिक सिंह, दिलीप प्रसाद गुप्ता व ब्रहमदेव केसरी को जमानत मिल चुकी है. महेश्वरी देवी को आरसी केस नंबर 15 में भी जमानत मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें