देवघर: माघशीर्ष एकादशी तिथि पर सोमवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. मंदिर का पट बंद होने तक 50 हजार से अधिक शिव भक्तों ने कामना लिंग कर पूजा कर मंगलकामना की.
शुभ तिथि होने की वजह से मंदिर में सुबह से ही उपनयन, मुंडन सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने मांगलिक कार्य संपन्न कराया.
कई वीआइपी भी पहुंचे
शुभ तिथि की वजह से दरबार में कई वीआइपी पहुंचे व कामना लिंग पर जलार्पण किया. इसमें मुख्य रूप से सूबे के एडशिनल मुख्य सचिव, बीएसएफ के डीजीपी प्रकाश सिंह आदि शामिल हैं.