13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना में कार्यरत जेटीओ की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

देवघर: ओड़िशा के भुवनेश्वर में कार्यरत एयरफोर्स के जेटीओ व दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कतैला गांव निवासी सुबोध सिंह की पत्नी आशा सिंह (36) की संदिग्ग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने मृतका का शव बरमसिया चौक के समीप स्थित किराये के आवास से बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के […]

देवघर: ओड़िशा के भुवनेश्वर में कार्यरत एयरफोर्स के जेटीओ व दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कतैला गांव निवासी सुबोध सिंह की पत्नी आशा सिंह (36) की संदिग्ग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने मृतका का शव बरमसिया चौक के समीप स्थित किराये के आवास से बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, मृतका ने पंखा के सहारे फांसी लगायी. इसके अलावा अपनी दोनों हाथों की कलाई को काटने का भी प्रयास किया. बायीं हथेली की कलाई कुछ ज्यादा कटी हुई थी, जबकि दायें कलाई में भी हल्का जख्म पाया गया है. घटनास्थल पर से नगर पुलिस ने ब्लेड व प्लास्टिक रस्सी बरामद की है. बताया जाता है कि मृतका अवधबिहारी प्रसाद के मकान में पुत्र-पुत्री के साथ किराये पर रहती थी. मकान मालिक के अनुसार दीपावली के मौके पर रात करीब 11 बजे तक वह बाहर में ही बच्चों के साथ फुलझड़ी, छुरछुरी जलायी. सुबह में उसकी पुत्री ने सूचना दी कि मां को कुछ हो गया है. इसके बाद आशा के भाई झौंसागढ़ी निवासी राजेश सिंह को सूचना दी गयी.

वे लोग पहुंचे और नगर थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, एएसआइ राजेश प्रसाद व एसके वाजपेयी सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे. मृतका का शव बरामद किया. मृतका की पुत्री ने बताया कि रात को सब ठीक था. देर रात में उसे मच्छर काट रहा था, तब मां के पास आयी थी. उस वक्त तक मां ठीक थी.

इसके बाद वह भाई के पास जाकर सो गयी. उसने यह भी कहा कि सुबह करीब चार बजे मां उठ कर रसोई घर में गयी थी. इसके बाद सुबह उठी तो मां को फंदे में झूलते पाया. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. इसके बाद मकान मालिक व आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने आशा को उतारते ही मृत बताया. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ पांडेय ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. मृतका ने फांसी लगायी है. वहीं कलाई काटने का भी प्रयास किया है. मृतका के पति भुवनेश्वर में एयरफोर्स में कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलते ही वहां से निकल गये हैं. आने के बाद उसके द्वारा जो भी शिकायत पुलिस को मिलेगी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें