पुलिस के अनुसार, मृतका ने पंखा के सहारे फांसी लगायी. इसके अलावा अपनी दोनों हाथों की कलाई को काटने का भी प्रयास किया. बायीं हथेली की कलाई कुछ ज्यादा कटी हुई थी, जबकि दायें कलाई में भी हल्का जख्म पाया गया है. घटनास्थल पर से नगर पुलिस ने ब्लेड व प्लास्टिक रस्सी बरामद की है. बताया जाता है कि मृतका अवधबिहारी प्रसाद के मकान में पुत्र-पुत्री के साथ किराये पर रहती थी. मकान मालिक के अनुसार दीपावली के मौके पर रात करीब 11 बजे तक वह बाहर में ही बच्चों के साथ फुलझड़ी, छुरछुरी जलायी. सुबह में उसकी पुत्री ने सूचना दी कि मां को कुछ हो गया है. इसके बाद आशा के भाई झौंसागढ़ी निवासी राजेश सिंह को सूचना दी गयी.
इसके बाद वह भाई के पास जाकर सो गयी. उसने यह भी कहा कि सुबह करीब चार बजे मां उठ कर रसोई घर में गयी थी. इसके बाद सुबह उठी तो मां को फंदे में झूलते पाया. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. इसके बाद मकान मालिक व आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने आशा को उतारते ही मृत बताया. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ पांडेय ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. मृतका ने फांसी लगायी है. वहीं कलाई काटने का भी प्रयास किया है. मृतका के पति भुवनेश्वर में एयरफोर्स में कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलते ही वहां से निकल गये हैं. आने के बाद उसके द्वारा जो भी शिकायत पुलिस को मिलेगी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.