घटना 30 अक्तूबर की है. तेली पड़ुवा गांव के काशी टोला से धान का बोझा लाद कर झुनाकी गांव आने के क्रम में झुनाकी यादव टोला के पास रास्ता खराब रहने की वजह से असंतुलन खो गया और ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पर 80 वर्षीय फैनी महतो व उनकी नौ साल की पोती आशा कुमारी सवार थी. ट्रैक्टर चालक पुलिस यादव भी हादसे में घायल हो गया.
जिसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने बयान पर थाना कांड संख्या 154/2016 धारा 279, 304 ए दर्ज किया है. सूचना मिलने पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी व पूर्व मुखिया कुलदीप सिंह पहुंचे व दु:ख प्रकट किया. वहीं कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी मृतक के परिजनों से मिले व उन्हें वेतन मद से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी.