Advertisement
शौचालय निर्माण ने पकड़ी रफ्तार : नोडल पदाघिकारी
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण व उसकी उपयोगिता तथा लाभुकों के द्वारा स्वत: शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित विंदुअों की लगातार समीक्षा हो रही है. इसके लिए गुणवता पूर्ण निर्माण के लिए प्रतिदिन 50-50 निर्मित शौचालयों के निर्माण की जांच की जा रही है. उक्त जानकारी प्रशिक्षु आइएएस […]
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण व उसकी उपयोगिता तथा लाभुकों के द्वारा स्वत: शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित विंदुअों की लगातार समीक्षा हो रही है.
इसके लिए गुणवता पूर्ण निर्माण के लिए प्रतिदिन 50-50 निर्मित शौचालयों के निर्माण की जांच की जा रही है. उक्त जानकारी प्रशिक्षु आइएएस सह एसबीएम के जिला नोडल पदाधिकारी आदित्य रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में शौचालय निर्माण रफ्तार पकड़ रही है. योजना के तहत देवीपुर व मारगोमुंडा की जांच पूरी कर ली गयी है.
लगातार समीक्षा के उपरांत तकनीकी रूप से शौचालयों के सही निर्माण के लिए लाभुकों व ग्रामीणों के बीच पंफलेट वितरित कर जागरूक बनाने का प्रयास जारी है. डे वाइस स्टेट्स के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की व्हाट्सएप के जरिये मॉनिटरिंग की जाती है. नोडल पदाधिकारी ने कहा वर्तमान में राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के तहत देवघर जिला 19 की जगह 7 वें पायदान तक पहुंच गया है.
उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष(2016-17) के अंतर्गत जिले में लक्षित चार प्रखंडों-सोनारायठाढ़ी, देवीपुर, पालोजोरी व मारगोमुंडा को अोडीएफ(खुले में शौच मुक्त) करने के लिए कार्य योजना के तहत हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संबंधित कर्मी को निर्देशित किया गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएचइडी के देवघर व मधुपुर प्रमंडल में प्रति सप्ताह 11 सौ शौचालय का लक्ष्य दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement