28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया जायेगा व्यापक जागरुकता अभियान

यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए होगी सख्ती शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई देवघर : समाहरणालय में यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए कई रुपरेखा तैयार की गयी. डीसी ने […]

यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए होगी सख्ती
शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
देवघर : समाहरणालय में यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए कई रुपरेखा तैयार की गयी.
डीसी ने कहा कि यातायात नियमों को सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए पदाधिकारी गंभीरता दिखायें. शराब पीकर वाहन चलाने वालों से निर्धारित फाइन की वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करें. हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वालों पर भी सख्ती बरतते हुए फाइन की वसूली में तेजी लायेंगे. जहां अधिक दुर्घटनाएं होती है, उन स्थानों को चिन्हित कर अस्थायी तौर पर रबर ब्रेकर बनाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में क्षमता से अधिक वाहन के परिचालन पर रोक लगाने के लिए रोड के संबंधित विभाग के अभियंताओं को बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक पैमाने पर जागरुकता अभियान चलायी जायेगी.
बाइक सवार को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए स्कूलों में बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जायेगी, ताकि बच्चे अपने पिता व अभिभावक को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे. सिनेमा हॉल में वीडियो के जरिये सड़क सुरक्षा का जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. जगह-जगह होर्डिंग के जरिये जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में डीटीओ प्रेमलता मुरमू, जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी, एनडीसी शैलेश कुमार समेत पीडब्ल्यूडी के अभियंता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें