Advertisement
करियर काउंसेलिंग में बतायी गयी छात्र-मदद की तरकीब
काउसेलिंग के बीच पहुंचे आरडीडी (इ), किया शिक्षकों को संबोधित देवघर : विलियम्स टाउन स्थित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,देवघर में करियर काउंसेलिंग का आयोजन हुआ. करियर एक्सपर्टों ने काउंसेलिंग में भाग ले रहे शिक्षकों का बारी-बारी से काउसेलिंग किया. ताकि उनके शिक्षण प्रणाली में नया पन आ सके. यहां के बाद जब शिक्षक अपने स्कूलों […]
काउसेलिंग के बीच पहुंचे आरडीडी (इ), किया शिक्षकों को संबोधित
देवघर : विलियम्स टाउन स्थित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,देवघर में करियर काउंसेलिंग का आयोजन हुआ. करियर एक्सपर्टों ने काउंसेलिंग में भाग ले रहे शिक्षकों का बारी-बारी से काउसेलिंग किया. ताकि उनके शिक्षण प्रणाली में नया पन आ सके. यहां के बाद जब शिक्षक अपने स्कूलों को जायें तो नई उर्जा के साथ अपने स्कूल के छात्रों को कुछ नई जानकारी दे सकें.
बुधवार को संताल परगना शिक्षा उप निदेशक(आरडीडी-इ) अशोक शर्मा भी काउसेलिंग के दौरान पहुंचे व शिक्षकों को संबोधित किया. उनके साथ डीइअो उदय नारायण शर्मा व प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता व करियर एक्सपर्ट ने शिक्षकों को संबोधित किया. वहीं करियर एक्सपर्टों ने शिक्षकों की काउंसेलिंग की. इस काउसेलिंग का स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षकों के साथ छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. काउसेलिंग में लगभग 65-70 शिक्षक शामिल हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement