बासुकिनाथः जरमुंडी थानांतर्गत दौलतपुर पंचायत के दामोसिंहा गांव में बीती देर रात जहर खाकर देवर-भाभी ने जान दे दी. रविवार को दोनों एक साथ कमरे में एक ही बिस्तर पड़ा मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस के अनुसार, देवर बुलु लायक (25) व उसकी भाभी लीला देवी (32) के बीच कई वर्ष से संबंध था. लीला देवी का पति बलि लायक बासुकिनाथ में रह कर मजदूरी का काम करता है.
वह नि:संतान थी. वहीं बुलु लायक की शादी पांच वर्ष पूर्व प्रखंड के कालीपुर गांव के तुलो देवी के बेटी लता देवी के साथ हुई थी. उसे एक पुत्र भी है. मृतक की पत्नी लता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे को उसका पति दूसरे का बच्च बताकर हमेशा उसे प्रताड़ित करता था. सावन में ही वह माइका चली गयी थी. बच्च होने के बाद शुभ दिन निकाल कर रविवार की सुबह घर पहुंची.
घर अंदर से बंद था. सभी के सहयोग से घर के दरवाजे को तोड़ा गया तो घर के अंदर दोनों मृत अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के साथ आने की खबर से दोनों परेशान थे. इसलिए एक दिन पूर्व ही दोनों ने जहर खाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप यादव पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने बताया कि दोनों के मुख से झाग निकला हुआ था. दोनों एक-साथ कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उसके घर के सामने जुट गयी. दोनों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. पुलिस यूडी केश दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.