देवघरः राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत देवघर के विभिन्न प्रखंडों के छह मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र 14-15 में उत्क्रमित किये गये मध्य विद्यालय में कक्षा नवम में दाखिला व पठन-पाठन शुरू होगा. इसमें देवीपुर प्रखंड का मध्य विद्यालय सिमराखास, जसीडीह शैक्षणिक अंचल का मध्य विद्यालय बंका, मोहनपुर प्रखंड का मध्य विद्यालय ङिल्लीघाट, पालोजोरी प्रखंड का मध्य विद्यालय कुंजबोना व मध्य विद्यालय बसाहा तथा सारवां प्रखंड का मध्य विद्यालय पहारिया शामिल है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक देवघर द्वारा संबंधित विद्यालय को उत्क्रमित से संबंधित पत्र भेजा गया है. विद्यालय को उत्क्रमित किये जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है.