देवघरः सावन राज अपहरण मामले में रिजल्ट नहीं मिलने से अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी मोरचा खोल दिया है. इस संबंध में अभाविप के सत्संग कॉलेज अध्यक्ष उत्तम कुमार शाही ने विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है.
विज्ञप्ति में पुलिस के अनुसंधान पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. डबल मर्डर मिस्ट्री समेत किसी मामलों में पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है. अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि शीघ्र पुलिस इस मामले में उपलब्धि हासिल नहीं करती है तो अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगा.