Advertisement
हड़ताली कर्मियों ने अल्टीमेटम को दिखाया अंगूठा
देवघर : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के आह्वान पर जिले के सभी परियोजना कर्मी 14 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. सरकार व विभाग द्वारा दिये गये अल्टीमेटम के बाद भी परियोजना कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं. अल्टीमेटम के मुताबिक उन्हें सोमवार को काम पर लौट जाना था. काम पर नहीं लौटने […]
देवघर : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के आह्वान पर जिले के सभी परियोजना कर्मी 14 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. सरकार व विभाग द्वारा दिये गये अल्टीमेटम के बाद भी परियोजना कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं. अल्टीमेटम के मुताबिक उन्हें सोमवार को काम पर लौट जाना था. काम पर नहीं लौटने को विभाग गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के मूड में आ गया है.
सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के समीप हड़ताली कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का इजहार किया. हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि छठा वेतनमान के आधार पर राज्य कार्यकारिणी द्वारा पारित एवं लंबित वेतन का निर्धारण, समूह बीमा एवं चिकित्सा बीमा की सुविधा अविलंब प्रदान करने के साथ झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों का सेवा नियमितिकरण है. फरवरी 2016 में लंबित मांगों पर हुए समझौता को अबतक लागू नहीं करना सरकार की हठधर्मिता है. इसलिए पूरे राज्य में हड़ताल जारी है. मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन में सभी हड़ताली कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement