27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन को ग्रास रूट पर करें मजबूत

जसीडीह : रविवार को जसीडीह स्थित आचार्य नरेंद्र देव भवन में देवघर जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश की ओर से देवघर जिला प्रभारी के रूप में विधानसभा में पार्टी के सचेतक अनंत ओझा (राजमहल विधायक) ने शिरकत की. इस अवसर पर श्री ओझा […]

जसीडीह : रविवार को जसीडीह स्थित आचार्य नरेंद्र देव भवन में देवघर जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश की ओर से देवघर जिला प्रभारी के रूप में विधानसभा में पार्टी के सचेतक अनंत ओझा (राजमहल विधायक) ने शिरकत की. इस अवसर पर श्री ओझा ने कहा कि सभी प्रखंड व मंडल में 28 अक्तूबर तक कार्य समिति की बैठक करें. उन्होंने कहा कि संगठन को ग्रास रूट स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक करें. संगठन को मजबूत करेंगे तो ही पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसके लिए जरूरी है कि गांव के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. कैसे ग्रामीण इसका लाभ उठायेंगे, इस बात की भी चर्चा करें. तभी लोगों का विश्वास पार्टी पर बढ़ेगा.

बैठक में श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज पार्टी पूरे देश में बड़ी पार्टी के रूप में है. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ताओं की यदि किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसकी पुण्यतिथि मनायें ताकि उक्त पार्टी कार्यकर्ता को सम्मान मिल सके.

वहीं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि वर्ष भर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन को जन्म शताब्दी के रूप में मनाये जाने का निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. इसके लिए कार्यक्रम भी तय किया गया है. संगठन को मजबूत करने में कार्यकर्ताओं का अहम रोल है. कार्यक्रम में कटवन पंचायत के मुखिया हिमांशु शेखर यादव को प्रधानमंत्री द्वारा पंचायत में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कार दिया गया था. उक्त मंच पर पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा विजया सिंह व कुसुम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. बैठक में सबसे पहले जिले भर के एक साल के अंदर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक उदघाटन किया.

बैठक में भाजपा के वरीय नेता संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, ममता गुप्ता आदि मौजूद थे. इनके अलावा शंकर पासवान, वार्ड पार्षद राजन सिंह, कन्हैया झा, चंद्रशेखर खवाड़े, राकेश रंजन, मिथलेश सिन्हा, हरि किशोर सिंह, मुकेश पाठक, संजय राय, ललन दुबे, राज किशोर गुप्ता, पंकज भदाेरिया, संतोष उपाध्याय, इकबाल, विजय चंद्रवंशी, निर्मल मिश्रा, मिथलेश वाजपेयी, प्रभात कुमार, राजीव सिंह बबलू, प्रज्ञा झा, अंजली सिंहा, अलका सोनी, विंदु पाठक, प्रेमलता वर्णवाल, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें