देवघर: टावर चौक से भाजपा महिला मोरचा ने मेहंदी अभियान की शुरुआत की. प्रदेश अध्यक्ष उषा पांडेय ने महिलाओं के हाथों में ‘कमल’ फूल की मेहंदी बनाकर की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया ने की.
श्रीमती पांडेय ने कहा कि लोक सभा चुनाव में नारी शक्ति से भाजपा के उम्मीदवारों को विजय दिलाने का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने कह कि महिलाएं देश में बढ़ती महंगाई-भ्रष्टाचार व अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इस चुनाव में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए महिलाओं की अहम भूमिका होगी.
यह अभियान सभी प्रखंडों में भी चलाया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सोनी हेम्ब्रम, पूर्व विधायक बालेश्वर दास, संजीव जजवाड़े, ममता गुप्ता, दयमंती देवी, प्रज्ञा झा, संगीत कुमारी, रेणु देवी, सुषमा कुमारी, सरिता बरनवाल व अलका सोनी आदि थी.