इस क्रम में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो के निर्देश पर एएसआइ पीएन पाल सशस्त्र बलों के साथ मोहनपुर पहुंचे. मोहनपुर थाना की मदद से एएसआइ पाल ने आरोपित के घर के 22 तरह के सामान जब्त कर जिम्मेनामा पर उसके पड़ोसियों को रखने दिया. जानकारी हो कि बंपास टाउन निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डाकेजनी कांड में विनोद नामजद आरोपित था.
मामले में विनोद सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 799/15 दर्ज कराया गया था. मामले में विनोद काफी दिनों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ वारंट व इश्तेहार निर्गत होने के बावजूद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस के आग्रह पर कोर्ट से आरोपित की संपत्ति कुर्क करने का आदेश निर्गत हुआ था.