युवक को मंदिर थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद सरफराज अंसारी पिता अनवर हुसैन ग्राम मुरलीपहाड़ी, मारगोमुंडा जिला देवघर का निवासी बताया है.
सरफराज की तलाशी लेने पर उसके पास से दो महंगे मोबाइल, तीन सीम कार्ड, एक अमेरिकन डॉलर, भुट्टान का एक रुपया तथा करीब साठ रुपये नगद बरामद हुआ है. पुलिस आरोपित के बारें में पूरी छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही थी.